आज थोड़ी सी गड़बड़ हो गयी | पिछले सप्ताह आशीष मिश्रा जी ने मुझे एक लिंक भेजा था जो प्रकाश गोविन्द जी के ब्लॉग का था उनकी एक कविता को यहाँ सुनहरी यादों में प्रकाशित करने के लिए | मैं ये सोच कर निश्चिंत हो गया कि इस सप्ताह की सुनहरी यादें के लिए रचना मिल गयी लेकिन कल रात जब उस ब्लॉग पर जाता हूँ तो पता चलता है प्रकाश जी ने वो ब्लॉग प्राइवेट कर दिया है और मुझे वहां जाने की अनुमति नहीं है | अब इतनी जल्दी दूसरी रचना ढूँढना और उसके लेखक को सूचित करना संभव नहीं था इसलिए आज सुनहरी यादें प्रकाशित नहीं हो पा रही है | प्रकाश गोविन्द जी से थोड़ी मेहनत करायी जाए |
================================================================================
तो उसके बदले बूझिये एक पहेली....
इस इमारत को पहचानते हैं क्या आप...????? चलिए आपकी जानकारी के लिए बता दूँ ये भारत की इमारत तो नहीं है | तो कोशिश कीजिये... उत्तर तो आज रात १० बजे प्रकाशित किया जायेगा...
हिंट :- यह एक यूरोपियन देश का राष्ट्रपति भवन है |