इस पहेली में हिंट के चलते जो विवाद हुआ उसके लिए आप सब से माफ़ी मांगता हूँ और वादा करता हूँ आगे से ऐसा नहीं होगा |
यह इमारत जर्मनी का राष्ट्रपति भवन है और इस इमारत का नाम है Schloss Bellevue (Bellevue Palace) | यह इमारत १७८६ ईसवी में बनकर तैयार हुई थी, इसके आर्किटैक्ट थे Michael Philipp Boumann | ये इमारत २० हेक्टेयर क्षेत्रफल के पार्क से घिरी हुई है | द्वितीय विश्व युद्ध में इस इमारत को काफी नुकसान होने के कारण इसका पुनर्निर्माण किया गया | सन १९९४ से इस इमारत को जर्मनी का राष्ट्रपति भवन घोषित किया गया | विस्तार में जानकारी के लिए आप यहाँ देख सकते हैं |
आज की पहेली के विजेता हैं श्री राम त्यागी जी ( १०० अंक )
दूसरे स्थान पर रहे पं.डी.के.शर्मा"वत्स" (९९ अंक )
तीसरे स्थान पर रहे निरंजन मिश्र (अनाम) (९८ अंक )
अन्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है :-
दीपक सैनी जी
===================================================================
तो फिर इंतज़ार कीजिये मेरे नियमित पहेली स्तम्भ पहचान कौन चित्र पहेली का, जो इस रविवार से सुबह ७ बजे की बजाय सुबह ९ बजे प्रकाशित की जाएगी |