Thursday, November 25, 2010

दुनिया की १० सबसे खतरनाक और जटिल सडकें :-१

               आज अपनी हर पोस्ट से अलग हटकर मैं आपके समक्ष लाया हूँ कुछ तस्वीरें, ये तस्वीरें हैं दुनिया की १० सबसे खतरनाक और जटिल सड़कों की, इस पोस्ट को दो भागों में प्रकाशित किया जायेगा | तो आज कोई चिंतन नहीं, कोई काव्य नहीं बस पेश है दुनिया की ५ सबसे खतरनाक और जटिल सडकें |
               १. इस सूची में पहले स्थान पर है फ़्रांस में आल्पस पर्वत श्रंखला पर स्थित Col-De-Turini .. ये सड़क समुद्रतल से २० मीटर ऊपर से प्रारंभ होकर १६७० मीटर तक जाती है |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------                       २... दूसरे स्थान पर है इटली स्थित stelvio-pass , और ये भी आल्पस की पर्वत श्रृंखला पर ही स्थित है |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------                       ३... तीसरे स्थान पर नाम आता है भारत का | हिमाचल प्रदेश में लेह-मनाली मार्ग | इस सड़क के खतरनाक होने का मुख्य कारण है यहाँ होने वाली बर्फ़बारी और भूस्खलन | इस सड़क की देखभाल पूरी तरह से भारतीय सेना की जिम्मेदारी है |
        -----------------------------------------------------------------------------------------------------------
                    ४...चौथे स्थान पर है शंघाई स्थित The Puxi Viaduct ... पांच मज़िला इस पुल से प्रत्येक घंटे १४००० गाड़ियाँ पार होती हैं..ये दुनिया की व्यस्ततम सड़कों में से एक है |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
                ५... पांचवें स्थान पर है लॉस एंजलेस स्थित The Judge Harry Pregerson Interchange ... चार मंजिला ये पुल १९९३ से बिना किसी रुकावट और मरम्मत के आज तक उपयोग में है |
                             उम्मीद है मेरा ये प्रयास आपको पसंद आया होगा... अपने प्रतिक्रिया जरूर बताएं .......
Do you love it? chat with me on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...