१. इस सूची में पहले स्थान पर है फ़्रांस में आल्पस पर्वत श्रंखला पर स्थित Col-De-Turini .. ये सड़क समुद्रतल से २० मीटर ऊपर से प्रारंभ होकर १६७० मीटर तक जाती है |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------ २... दूसरे स्थान पर है इटली स्थित stelvio-pass , और ये भी आल्पस की पर्वत श्रृंखला पर ही स्थित है |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------ ३... तीसरे स्थान पर नाम आता है भारत का | हिमाचल प्रदेश में लेह-मनाली मार्ग | इस सड़क के खतरनाक होने का मुख्य कारण है यहाँ होने वाली बर्फ़बारी और भूस्खलन | इस सड़क की देखभाल पूरी तरह से भारतीय सेना की जिम्मेदारी है |
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------४...चौथे स्थान पर है शंघाई स्थित The Puxi Viaduct ... पांच मज़िला इस पुल से प्रत्येक घंटे १४००० गाड़ियाँ पार होती हैं..ये दुनिया की व्यस्ततम सड़कों में से एक है |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
५... पांचवें स्थान पर है लॉस एंजलेस स्थित The Judge Harry Pregerson Interchange ... चार मंजिला ये पुल १९९३ से बिना किसी रुकावट और मरम्मत के आज तक उपयोग में है |
उम्मीद है मेरा ये प्रयास आपको पसंद आया होगा... अपने प्रतिक्रिया जरूर बताएं .......